शनिवार का दिन स्ट्रीट स्मार्ट के कुछ बच्चों और स्टाफ के लिए बेहद खास रहा. तीन स्टाफ के सदस्य, सात बच्चे और एक volunteer Ashlyn, Orient Hall में “ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा” फिल्म देखने गए. सभी लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे. फिल्म ख़तम होने के बाद बहार आये तो तेज़ बारिश शुरू हो चुकी थी. हम सब में से किसी के पास भी छाता नहीं था पर श्वेता के रेनकोट ने हम सब को आपस में और मजबूती से जोड़ दिया था. हम सब उस बड़े रेनकोट के नीचे बारिश से बच रहे थे. थोड़ी देर बाद सब बारिश की बूंदों का मज़ा लेते हुए खूब भीगे और फोटो खीची. बच्चों को देख के ऐसा लग रहा था की उन्हें फिल्म देखने से ज्यादा अच्छा एक दुसरे के साथ बारिश में आ रहा था!
13 years, 6 months ago
0